• img-fluid

    कंगना रनौत के घर के पास फायरिंग, पुलिस तैनात, कंगना बोली-मुझे डराने की कोशिश

  • August 01, 2020

    मनाली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत की टीम ने शुक्रवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि उनके मनाली स्थिति घर के पास फायरिंग की आवाज सुनी गई है। इसके बाद कुल्लू पुलिस कंगना के घर पहुंच गई है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस को कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि कंगना का कहना है कि यह उन्हें डराने की कोशिश के तहत किया गया है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम कंगना के घर पर सुरक्षा के लिए लगा दी है।
    कंगना ने बताया, ‘मैं अपने बेडरूम में थी और रात लगभग 11.30 बजे मुझे पटाखों जैसी अवाज सुनाई दी। पहले मुझे लगा कि किसी ने पटाखा चलाया है लेकिन जब दूसरी बार अवाज आई तो मैं सचेत हो गई क्योंकि यह गोली चलने की आवाज थी। इस समय मनाली में टूरिस्ट भी नहीं आते हैं तो पटाखा भी नहीं चलाएगा। इसलिए मैंने तुरंत सिक्यॉरिटी को बुलाया। मैंने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि हो सकता है कि कुछ बच्चे हों। हो सकता है मेरी सिक्यॉरिटी के आदमी ने कभी गोली चलने की आवाज ही नहीं सुनी हो। हालांकि बाहर कोई नहीं था। हम घर पर 5 लोग हैं। इसके बाद हमने पुलिस को बुला लिया।’
    कंगना ने कहा, ‘पुलिस ने कहा कि शायद कोई चमगादड़ को मारने की कोशिश कर रहा हो क्योंकि चमगादड़ सेब की खेती को नुकसान पहुंचाते हैं। शनिवार सुबह हमने सेब के बागीचे के मालिक को बुलाया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गोली नहीं चलाई। इसलिए हमें लगता है कि यह हमें डराने के लिए किया गया था।’ कंगना का यह भी कहना है कि उनके पॉलिटिकल कॉमेंट के कारण यह सब हो रहा है। कंगना ने यह भी दावा किया कि यह किसी विदेशी हथियार से चलाई गई गोली थी। कंगना का यह भी कहना है कि इसके बाद भी वह डरेंगी नहीं।
    पुलिस ने अपनी एक टीम वहां लगा दी है और वाहनों की चेकिंग कर रही है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कंगना के घर एक टीम तुरंत पहुंची थी। पुलिस को लगता है कि किसी फार्म हाउस के मालिक ने ऐसी आवाज क्रिएट की थी। फरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची थी लेकिन उन्हें कोई कारतूस का खाली खोखा या बारूद के निशान नहीं मिले हैं। कंगना के घर के आसपास वालों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस ने कंगना के घर के आसपास गश्त बढ़ा दी है और इस मामले की जांच की रिपोर्ट सीएम हाउस भेजी जाएगी।

    Share:

    राम मंदिर भूमि पूजन पर उमा भारती ने सार्वजनिक की ट्रस्ट के पदाधिकारियों के आदेश की जानकारी

    Sat Aug 1 , 2020
    किया ट्वीट, ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुझे 4 से 6 अगस्त तक अयोध्या में रहने का आदेश दिया नई दिल्ली। तकरीबन 492 वर्षों की अदालती लड़ाई के बाद आखिरकार अब देश की पवित्र नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य के सभी रास्ते पूरी तरह से साफ हो चुके हैं। अयोध्या में 5 अगस्त को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved