• img-fluid

    चंडीगढ़ में कोर्ट के अंदर फायरिंग, सस्पेंड AIG ने IRS दामाद को भूना

  • August 03, 2024

    चंडीगढ़: चंडीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में फायरिंग की वारदात सामने आई है जिसमें पूर्व एआईजी रहे ससुर ने अपने ही दामाद को गोलियां से भून दिया. दामाद आईआरएस अफसर था. इस घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. ससुर ने अपने दामाद पर एक के बाद एक 5 फायर किए जिसमें से 2 गोलियां उसे लगी हैं. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.

    जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अंदर हरप्रीत सिंह पहुंचे थे. हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस के पोस्ट पर तैनात थे. उनका पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था. वहीं उनके ससुर निलंबित एआईजी मानवाधिकार मालविंदर सिंह सिद्धू भी सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी. इसी बीच आरोपी ससुर ने वॉशरूम जाने की बात कही.


    दामाद हरप्रीत ने ससुर से वॉशरूम जाने की बात पर कहा कि चलिए मैं आपको बता रास्ता बताता हूं. बस फिर क्या था दोनों वॉशरूम के लिए निकले और आरोपी ससुर मालविंदर ने पिस्टल निकाली और एक के बाद एक 5 फायर कर दिए. इनमें से दो गोलियां हरप्रीत को लगीं. वहीं दो गोलियां यूं ही चलीं गई और एक गोली पीछे लगे दरवाजे में जा धंसी. गोली चलने की आवाज के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद वकील भागकर आए और आरोपी ससुर को एक कमरे में बंद कर दिया.

    वकीलों ने तुरंत घायल हरप्रीत को उठाया और बाहर लेकर आए, इसके बाद तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया गया और हरप्रीत को सेक्टर 16 के हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हालांकि हरप्रीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. डॉक्टर्स ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है और मौजूद साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. हादसे के बाद मौके पर कोर्ट परिसर में मौजूद जज भी पहुंचे.

    Share:

    पेरिस का नियम ओलंपिक खिलाड़ियों का छुड़ा रहा पसीना, उठाना पड़ा ये कदम

    Sat Aug 3 , 2024
    नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) अब तक तीन पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करने की कोशिश में हैं. इस बीच पेरिस के खेल गांव में भीषण गर्मी (Extreme heat) और उमस भी खिलाड़ियों की राह में रोड़ा बन रही है. वहीं, खेल मंत्रालय (Ministry of Sports) ने भारतीय खिलाड़ियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved