• img-fluid

    US में थम नहीं रही फायरिंग की घटनाएं, अब फिलाडेल्फिया में गोलीबारी, तीन की मौत

  • March 17, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के फिलाडेल्फिया टाउनशिप (Philadelphia Township, USA) में शनिवार तड़के गोलीबारी (firing) हुई। फायरिंग (firing) में तीन लोगों (three people) की मौत हो गई है। गोलीबारी में कई लोग घायल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। क्षेत्र में हालात संवेदनशील होने के कारण सेंट पैट्रिक दिवस (St. Patrick’s Day) पर परेड रद्द कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों का थीम पार्क भी बंद करना पड़ा। मिडलटाउन टाउनशिप (Middletown Township) की पुलिस ने बताया कि पूर्वी पेंसिलल्वेनिया (Eastern Pennsylvania) के पड़ोसी फॉल्स टाउनशिप में गोलीबारी के कारण कई लोगों की मौत हुई है।


    अमेरिकी मीडिया ने ट्रेंटन पुलिस निदेशक स्टीव विल्सन के हवाले से बताया कि आरोप का नाम आंद्रे गॉर्डन है। वह 26 साल का है। गॉर्डन को बिना किसी घटना के हिरासत में ले लिया गया है।

    पुलिस के मुताबिक इस हिंसक वारदात के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। बक्स काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के लोगों को आश्रय देने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। लोगों को घरों में रहने और अपने घरों के दरवाजों को बंद रखने की सलाह दी गई है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में गोलीबारी जानबूझकर की गई या इस हिंसक वारदात को अचानक अंजाम दिया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

    गवर्नर जोश शापिरो ने सोशल मीडिया पोस्ट में पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस से कहा कि स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सहायता करें। रिपब्लिकन नेता ब्रायन फिट्ज़पैट्रिक बक्स काउंटी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जारी पोस्ट में कहा, फॉल्स टाउनशिप के दो हिस्सों में एक कारजैकिंग और गोलीबारी हुई थी। उन्होंने कहा कि वह कानून प्रवर्तन अधिकारियों के संपर्क में हैं। पुलिस और एजेंसियां संदिग्ध का पीछा कर रहे हैं।

    घरेलू विवाद के कारण गोलीबारी की घटना
    पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद के कारण गोलीबारी की घटना हुई। उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने टाउनशिप में दो स्थानों पर कई लोगों को गोली मार दी, जिनमें से तीन की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी करने के बाद संदिग्ध एक वाहन से भाग गया। मिडलटाउन टाउनशिप पुलिस ने कहा कि 26 वर्षीय संदिग्ध हमलावर की पहचान कर ली गई है। वह ट्रेंटन का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध का वर्तमान में खुद का कोई ठिकाना नहीं है। वह मुख्य रूप से ट्रेंटन में रहता है।

    Share:

    लोकसभा चुनाव के बीच PM मोदी की भूटान यात्रा बेहद अहम, चीन के लिए सख्त संदेश

    Sun Mar 17 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की व्यस्तता के बीच 21-22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की भूटान यात्रा (bhutan trip) को बेहद अहम माना जा रहा है। इसे भूटान की नई सरकार के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved