• img-fluid

    नोवोलुगंस्के में गोलीबारी, यूक्रेन के एक नागरिक की मौत

  • February 22, 2022

    कीव। यूक्रेन (Ukraine) के विवादित क्षेत्र दोनेत्स्क में हर दिन के साथ टेंशन और गोलीबारी बढ़ती जा रही है.सी मावर्ती इलाके नोवोलुगंस्के में गोलीबारी के कारण यूक्रेन के एक नागरिक की मौत हो गई है. यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.

    स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, नोवोलुगंस्के (novoluganske) पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के गढ़ डोनेत्स्क से करीब 35 किलोमीटर उत्तर में है. उधर, विद्रोहियों ने भी आरोप लगाया है कि सोमवार को यूक्रेन की मिलिट्री ने बड़े पैमाने पर गोलाबारी की है, जिसमें कई लोगों को जान गई.



    गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच सीमा पर पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद यूक्रेन के स्टाखनोव शहर में भारी गोलाबारी की गई. रूस और युक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए NATO की सेना एक्शन में आ गई है.


    बताया जा रहा है कि नाटो और अमेरिका ने पोलैंड में 5000 सैनिकों के तैनाती की है. वहीं अमेरिका ने भी पौलैंड में अपने 3000 सैनिक उतारे हैं. बताया जा रहा है कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है. यूक्रेन के सीमाओं पर रूस ने अपने 1,50,000 सैनिकों की तैनाती की है. इसके अलावा, बेलारूस में भी 30 हजार सैनिकों की तैनाती की गई है. बता दें कि 30 जनवरी तक वहां एक लाख सैनिक ही थे.

    उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने पर विचार-विमर्श करने के लिए सोमवार को शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई. राष्ट्रपति की सुरक्षा परिषद की बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई है, जब पश्चिमी देशों को इस बात का डर है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है और वह पूर्वी यूक्रेन में झड़पों को, हमले करने के लिए बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आपात बैठक बुलाई है. रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. वह बस कुछ ही देर में राष्ट्र (रूस) को संबोधित करने वाले हैं. बताया यह भी जा रहा है कि पुतिन के संबोधन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी अपना स्पीच दे सकते हैं. पूर्वी यूक्रेन को अलग देश का मान्यता का ऐलान संभव हो सकता है. लुहान्स्क और डोनेस्क को मिलाकर एक अलग देश बन सकता है.

    Share:

    Assembly elections : UP के नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान बुधवार को

    Tue Feb 22 , 2022
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चतुर्थ चरण (Fourth phase of Legislative Assembly in Uttar Pradesh) का चुनाव प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो गया। इस चरण में प्रदेश के नौ जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान (vote) होना है। चतुर्थ चरण में 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदाताओं की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved