कीव। यूक्रेन (Ukraine) के विवादित क्षेत्र दोनेत्स्क में हर दिन के साथ टेंशन और गोलीबारी बढ़ती जा रही है.सी मावर्ती इलाके नोवोलुगंस्के में गोलीबारी के कारण यूक्रेन के एक नागरिक की मौत हो गई है. यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, नोवोलुगंस्के (novoluganske) पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के गढ़ डोनेत्स्क से करीब 35 किलोमीटर उत्तर में है. उधर, विद्रोहियों ने भी आरोप लगाया है कि सोमवार को यूक्रेन की मिलिट्री ने बड़े पैमाने पर गोलाबारी की है, जिसमें कई लोगों को जान गई.
बताया जा रहा है कि नाटो और अमेरिका ने पोलैंड में 5000 सैनिकों के तैनाती की है. वहीं अमेरिका ने भी पौलैंड में अपने 3000 सैनिक उतारे हैं. बताया जा रहा है कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है. यूक्रेन के सीमाओं पर रूस ने अपने 1,50,000 सैनिकों की तैनाती की है. इसके अलावा, बेलारूस में भी 30 हजार सैनिकों की तैनाती की गई है. बता दें कि 30 जनवरी तक वहां एक लाख सैनिक ही थे.
उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने पर विचार-विमर्श करने के लिए सोमवार को शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई. राष्ट्रपति की सुरक्षा परिषद की बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई है, जब पश्चिमी देशों को इस बात का डर है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है और वह पूर्वी यूक्रेन में झड़पों को, हमले करने के लिए बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आपात बैठक बुलाई है. रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. वह बस कुछ ही देर में राष्ट्र (रूस) को संबोधित करने वाले हैं. बताया यह भी जा रहा है कि पुतिन के संबोधन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी अपना स्पीच दे सकते हैं. पूर्वी यूक्रेन को अलग देश का मान्यता का ऐलान संभव हो सकता है. लुहान्स्क और डोनेस्क को मिलाकर एक अलग देश बन सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved