उज्जैन/नागदा। ग्राम टूटियाखेड़ी के समीप कल रात डेढ़ बजे पुलिस टीम और तीन कंजरों के बीच हुई फायरिंग में नागदा टीआई बाल-बाल बच गए और गोली उनके कान के पास से गुजर गई वहीं एक कंजर घायल हो गया। शहर में कंजरों की गैग के आतंक को लगाम लगाने की कोशिश देर रात सफल होती नजर आई। पुलिस की पिछले कई दिनों से चल रही घेराबंदी में बीती रात वारदात करने जा रहे मोटरसायकल सवार तीन कंजर घिर गए। बीती रात 1.30 बजे हुई घेराबंदी के बाद नागदा पुलिस और कंजर गिरोह के बीच फायरिंग हुई जिसमें एक कंजर के पैर पर गोली लगी तो थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के कान को छू कर गोली निकल गई। सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि क्षेत्र में कंजरों का मूवमेंट दिन प्रति दिन बढ़ रहा था, इनको पकडऩे के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान बीती रात गांव टूटियाखेड़ी में पुलिस का सामना 3 कंजरों से हुआ जो कि एक मोटरसाइकिल पर सवार थे।
कंजरों ने पुलिस को देख कर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक गोली थाना प्रभारी के कान के पास से निकली और जवाब में पुलिस की ओर से 8 राउंड फायर किए गए जिसमें से एक कंजर घायल हो गया। घायल कंजर का नाम मि_ू पिता बच्चन्या है जो कि लाखाखेड़ी गांव का निवासी है, इसके अन्य दो साथी राकेश और उदय सिंह फरार हो गए। तीनों का आपराधिक रिकार्ड भी है। घायल कंजर का उपचार चल रहा है उसके ठीक होने के बाद पुलिस अन्य साथियों को पकडऩे के लिए मुहिम चलाएगी। गौरतलब है कि अग्निबाण ने कल ही तीन युवकों के आलोट के पास कंजरों के गाँव में घेर लिए जाने और डबल लुटाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसमें युवक अपनी चोरी हुई बुलेट मोटरसायकल वापस लेने पहुँचे थे। घायल का उपचार नागदा सिविल अस्पताल में चल रहा है। आज सुबह एसपी भी नागदा पहुँचे तथा थानाप्रभारी श्री चर्चा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved