img-fluid

जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग, पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत, कांस्टेबल ने ही चलाई गोली

July 31, 2023

मुंबई। जयपुर एक्सप्रेस (Jaipur Express) में फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यह ट्रेन गुजरात से मुंबई (Gujarat to Mumbai) आ रही थी। फायरिंग की घटना महाराष्ट्र के पालघर में हुई है। मरने वालों में आरपीएफ (RPF) के एक ASI और तीन यात्री शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांस्टेबल चेतन ने गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि जयपुर एक्सप्रेस जयपुर से मुंबई जा रही थी। खबरों के मुताबिक, कांस्टेबल की अपने सहकर्मी से बहस हो गई और जब कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी ने गोली चला दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई।


फायरिंग की यह घटना 31 जुलाई को सुबह 5.23 बजे ट्रेन संख्या 12956 जयपुर एक्सप्रेस में हुई है। बोगी बी-5 में गोली चली। एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई पर गोली चलाई। कांस्टेबल को भायंदर चौकी पर पकड़ा गया है। डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

 

Share:

टाइटैनिक का मलबा देखने पनडुब्बी भेजने वाली कंपनी अब शुक्र पर भेजेगी इंसान, बस्सी बसाने की है तैयारी

Mon Jul 31 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अभी तक चंद्रमा और मंगल की यात्रा (moon and mars trip) की खबरें आती रही हैं। ताजा खबर शुक्र ग्रह की यात्रा (trip to venus) की है। ओशनगेट कंपनी (Oceangate Company) के सह-संस्थापक गिलर्मो सोनलीन (co-founder Guillermo Sonlin) ने इस बारे में घोषणा भी की है। इसके मुताबिक गिलर्मो की मंशा साल 2050 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved