बिहार: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि पटना कॉलेज में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई है. हालांकि, इस मामले में किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन, फायरिंग के कारण मौके पर भगदड़ मच गई. डरे-सहमे लोग इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.
हालांकि वोटिंग को लेकर पटना विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सुरक्षा को लेकर भी कड़े प्रबंध किये गए थे, लेकिन, इसके बावजूद फायरिंग की घटना हुई. वहीं, अब कहीं ना कहीं प्रशासन की पोल खुल जाने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि, सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि आरजेडी द्वारा बूथ कैपचरिंग करने की कोशिश की जा रही थी, जिसको लेकर फायरिंग की गई है.
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव
दरअसल शनिवार को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव चल रहा था. सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होना था. वहीं मतदान खत्म के वक्त ही आस-पास के छात्रावास के कुछ लड़के कैंपस में घुस गए. इस दौरान उनकी दूसरे गुट के छात्रों और पुलिस वालों के साथ झड़प हुई. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने फायरिंग भी की. फायरिंग होते ही कैंपस में हंगामा मच गया. इसके बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों को खदेड़ा. हालांकि मौके पर पुलिस और छात्रों के बीच झड़प में कई लोगों की पिटाई हुई.
पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटेल छात्रावास और जैक्सन छात्रावास के बीच मारपीट के दौरान यह सब हुआ है. वहीं इस घटनाक्रम के कवरेज में गए पत्रकारों पर भी हमला किया गया. बताया जा रहा है कि एक अखबार के फोटोग्राफर का कैमरा तोड़ दिया गया. वहीं हंगामा शांत करने पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव भी किया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा.
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 24,395 छात्र-छात्राओं को मतदान का अधिकार मिला था. इनमें कितने लोगों ने मत का इस्तेमाल किया, यह आज (शनिवार) सामने आ जाएगा. वहीं पांच केंद्रीय पैनल और 26 काउंसलर पद के लिए चुनाव के नतीजे भी आज ही देर रात तक सामने आ जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved