ओहायो। अमेरिका (America) के ओहायो (Ohio) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक फुटबॉल मैच (Football Match) के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी (Firing) हो गई। इस घटना में गोली लगने से तीन घायल हो गए। घटना के बाद में भगदड़ (stampede) का माहौल बन गया। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
एक खबर के अनुसार अमेरिका के ओहायो के टोलेडो (Toledo) में व्हिटमर हाई स्कूल में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी की गई. इस मैच की एक वीडियो (Video) क्लिप भी सामने आई है, जिसमें मैच के दौरान गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है। उसके बाद वीडियो में भगदड़ (Stampede) मचती दिखाई देती है।
BREAKING: Gunfire erupts during high school football game in Toledo, Ohio. At least 3 victims pic.twitter.com/NF5zBPm3TH
— BNO News (@BNONews) October 8, 2022
बताया जा रहा है कि जिस समय यह गोलीबारी की वारदात हुई, उस समय व्हिटमर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आठ मिनट का खेल बाकी था जब उसे रोक दिया गया। वीडियो क्लिप में गोली की आवाज आने पर कमेंटेटर को कहते सुना जा सकता है, ”हम ब्रेक ले रहे हैं.” इसी के साथ खेल को रोक दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved