नई दिल्ली। मैक्सिको (Mexico) में भारतीय मूल की महिला(Indian origin woman) ड्रग्स तस्करों के बीच हुई गोलीबारी (Firing between drug smugglers) की चपेट में आ गई और अपनी जान गंवा(woman Kill) दी. मृतका का नाम अंजलि रयोत (Anjali Ryot) है जो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की रहने वाली हैं. अंजलि रयोत (Anjali Ryot) कुछ दिन पहले ही अपने पति उत्कर्ष संग मैक्सिको (Mexico) आई थीं. वे अपने बर्थडे सेलिब्रेशन (birthday celebration) के लिए वहां पहुंची थीं. लेकिन इस दौरान वह ड्रग्स गैंग (Drugs Gang) के बीच हुई शूटआउट(Shootout) की चपेट में आ गई और इसमें उन्होंने अपनी जान गंवा दी.
अंजलि की मौत की घटना उसके परिवार वाले विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. हिमाचल में मौजूद उनका परिवार अब सिर्फ बेटी संग बिताए पुराने दिनों को याद कर रहा है. अंजलि के पिता के.डी रेयोत बताते हैं कि उनकी बेटी ने पिछले साल ही सोलन में उनके साथ तीन से चार महीने बिताए थे. वो एक डिप्लोमा करने के लिए कैलिफोर्निया से मुंबई आई थीं. कोर्स के खत्म होने के बाद वे हिमाचल चली गईं और फिर कुछ महीने अपने माता-पिता संग रहीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved