वाशिंगटन । अमेरिकी राज्य अलबामा के बर्मिंघम शहर में रात को एक चर्च में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा है कि संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
वेस्ताविया हिल्स पुलिस विभाग ने कहा कि उन्हें शाम के करीब साढ़े छह बजे (स्थानीय समयानुसार) सेंट स्टीफंस एपिस्कोपल चर्च में गोली चलने की सूचना मिली। मीडिया से बात करते हुए वेस्ताविया हिल्स के पुलिस कप्तान शेन वेयर ने कहा कि इस घटना में कुल तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक पीड़ित की मौत हो गई और दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वह फिलहाल यह नहीं बता पाए कि गोली किस मकसद के साथ चलाई गई होगी, हालांकि उन्होंने इतना जरूर बताया कि इससे लोगों को अब आगे कोई खतरा नहीं है। संदिग्ध को हिरासत में कैसे लिया गया, इस बारे में भी उन्होंने खुलकर बात नहीं की। उल्लेखनीय है कि चर्च ने अपनी वेबसाइट में पोस्ट किया था कि उनके यहां शाम के पांच से सात बजे तक एक पोटलक का आयोजन किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved