• img-fluid

    दिल्ली NCR में रातभर हुई आतिशबाजी, AQI पहुंचा 999 के पार

  • November 15, 2020

    नई दिल्ली । दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। जिसके बाद रविवार की सुबह दिल्ली का एयर क्वॉलिटी (Delhi air quality) इंडेक्स (AQI) 999 के पार पहुंच गया। वहीं कई इलाकों में स्थिति इससे भी ज्यादा खराब रही है।

    बतादें कि शनिवार (14 नवंबर) को दिल्ली का AQI 400 था, जो अब कई इलाकों में 999 के पार हो गया है। दिल्ली के अशोक विहार में स्थित सत्यवती कॉलेज के पास AQI 999 था। जहांगीरपुरी, रोहिणी, सोनिया विहार, वजीरपुर, पंजाबी बाग, आरके पूरम इलाके में AQI 900 के पार रहा। जमकर हुई आतिशबाजी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air pollution) का स्तर बढ़ा दिया है।

    aqicn.org के मुताबिक, एनसीआर की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स नोएडा में 466, फरीदाबाद में 476, गाजियाबाद में 498, ग्रेटर नोएडा में 388, गुरुग्राम में 449 रहा। दिवाली पर यदि आतिशबाजी इतनी ज्यादा ना हुई होती तो हालात इतनी नहीं बिगड़ती।

    दिल्ली एनसीआर में ये हाल तब है कि जब दिल्ली में एनजीटी ने 30 नवंबर तक दिल्ली में पटाखों की खरीदारी और जलाने पर बैन लगा दिया है। इससे पहले दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 रहा था, शुक्रवार को 324, गुरुवार को 314 रहा था।

    उधर, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज बारिश की संभावना है। अगर दिल्ली में रविवार को बारिश होती है तो प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी, वहीं हवा भी साफ होगी। 15 नवंबर को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश दोपहर 12 बजे के बाद हो सकती है। बारिश का अनुमान 50 से 70 फीसदी का लगाया गया है।

    Share:

    अमेरिका में एक दिन में 1.77 लाख कोविड-19 संक्रमित मिले, हालात खराब

    Sun Nov 15 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिकी अस्पतालों में एक बार फिर corona (Covid-19) मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। शनिवार को यहां एक लाख 77 हजार नए मामले सामने आए। ओरेगन और मिशिगन में संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए यहां कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। यहां अमेरिका में कुल मिलाकर 10 राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved