• img-fluid

    शहर में आगजनी से सुरक्षा हेतु 24 घंटे मुस्तैद रहेगा अग्निशमन अमला

  • October 21, 2022

    • दीपावली पर शहर के चिन्हित 12 स्थानों पर नगर निगम करेगाा तैनात

    भोपाल। सुरक्षित दीपावली के लिए शहर के चिन्हित 12 स्थानों पर 24 घंटे के लिए फायर फाइटर्स तैनात रहेंगे। इस दौरान पूरा फायर अमला मैदान पर तैनात रहकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करेगा। दरअसल दीपावली के दिन बड़े पैमाने पर पटाखों की बिक्री होती है और इसी दिन लोग बड़े पैमाने पर आतिशबाजी भी करते हैं। इसलिए शहर में कई जगह आगजनी की घटनाएं होती है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहे और आगजनी के दौरान आग पर तुरंत काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने 12 सेंसिटिव जोन चिन्हित कर यहां पर फायर फाइटर्स तैनात करने की योजना बना ली है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 24 घंटे के लिए अमला मैदान पर रहेगा। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय पर काबू किया जा सके। दीपावली पर हर साल आग लगने की एक-डेढ़ दर्जन घटनाएं सामने आती हैं। पिछली बार भी दीपावली पर 15 आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जिन्हें मौके पर तैनात फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत काबू में किया था।


    इन जगहों पर तैनात होंगे फायर फाइटर्स
    जानकारी के अनुसार इस बार शहर में करीब 932 दुकानों को पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं, लेकिन फायर फाइटर्स को शहर में 12 स्थानों पर तैनात किया जाएगा। हलालपुर बस स्टैंड, करोंद, टीटी नगर दशहरा मैदान, भानपुर चौराहा, बंजारी दशहरा मैदान, बिट्टन मार्केट, जम्बूरी मैदान पर 24 घंटे के लिए फायर फाइटर्स तैनात रहेंगे। सीहोर नाका, रायसेन रोड, गोविंदपुरा पटाखा मार्केट के पास भी फायर फाइटर्स को तैनात किया जाएगा।

    Share:

    सीनियर सहाफियों और ग्राउंड रिपोर्टरों के बीच 28 को होगा Night Cricket Match

    Fri Oct 21 , 2022
    क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी, दिमाग आउट हो जाता है और दिल अपील करता है। सहाफत (पत्रकारिता) की मसरूफियत से वक़्त निकाल के क्रिकेट के मैदान पे हाथ आजमाने के मौके पत्रकारों को कम ही मिलते हैं। इनकी जि़ंदगी खबरों के चौकों-छक्कों को समेटने और डेडलाइन्स की बाउंड्री पे भागते वक़्त को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved