img-fluid

अग्निबाण की मुहिम लाई रंग, प्रशासन ने रईस को किया रंक

March 31, 2022

  • टेढ़ीनीम व बहोराबाग में कार्रवाई, मकान, दुकान व गोदाम ध्वस्त
  • बदमाश चपटा के करोड़ों पर हुए कब्जे को बुल्डोजर ने किया चौपट

जबलपुर। अग्निबाण द्वारा प्रत्येक अंकों में भू-माफियाओं का परत-दर- परत खुलासा किया है। जिसमें कि कुछ दिन पूर्व ही रईस चपटा को लेकर अग्निबाण ने बताया था कि कैसे सरकारी जमीनों में कब्जा करके करोड़पति बन गया। प्रशासन ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की और प्रशासनिक अमला रईस चपटा पर कार्यवाही करने जा पहुंचा। गुंडे-बदमाशों के खिलाफ जारी कार्रवाई उनकी कमर तोड़ रहीं है। अवैध तरीके से किये गये निर्माण और करोड़ो की जमीन हथियाने वाले आरोपियों पर प्रशासन का बुल्डोजर चल रहा है। इसी क्रम में आज गुरुवार को टेढ़ीनीम व बहोराबाग स्थित बदमाश रईस अहमद अंसारी उर्फ रईस चपटा पिता वसीर अहमद के 65 सौ वर्ग फिट भूमि कीमत दो करोड़ पर किये गये 30 लाख के निर्माण को प्रशासन ने चौपट कर दिया।


उक्त भूमि पर बने मकान, गोदाम व दुकान को जमींदोज कर दिया। कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत गुण्डा बदमाश रईस अहमद अंसारी उर्फ रईस चपटा पिता वसीर अहमद निवासी पचकुईया ठक्कर ग्राम थाना हनुमानताल जिसके विरूद्ध 15 अपराध थाना हनुमानताल में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, बमबाजी, जुआ, सट्टा, के पंजीबद्ध हैं के द्वारा टेढीनीम में लगभग 4000 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है पर 10 लाख रूपये की लागत से अनाधिकृत रूप से निर्मित दुकान तथा 2 कमरे एवं गोदाम को आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमींदोज किया गया। इसी प्रकार रईस अहमद अंसारी उर्फ रईस चपटा के द्वारा बहोराबाग में लगभग 2500 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रूपये है। जिस पर लगभग 20 लाख रूपये की लागत से अनाधिकृत रूप से निर्मित मकान को भी ध्वस्त किया गया।

भारी पुलिस बल रहा तैनात
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एएसपी गोपाल खाण्डेल, परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) श्री शशांक, एस.डी.एम. आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते थाने के बल के साथ तथा रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी पुलिस लाईन के अतिरिक्त बल के साथ एवं नगर निगम भवन अधिकारी मनीष तड़से तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

Share:

इमरान खान के देश के नाम संबोधन पर बड़ा अपडेट, मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Thu Mar 31 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजनीति में खींचतान जारी है और प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज (31 मार्च) से बहस शुरू हो रही है, जिसके बाद फैसला होगा कि वह अपनी कुर्सी बचा पाते हैं या नहीं. इमरान सरकार का संकट पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved