img-fluid

इंदौर के कॉलेज के ऑडिटोरियम में आग, भगदड़

April 25, 2023

कॉलेज में छात्रों की संख्या ज्यादा होने से मैदान में चल रहा था कार्यक्रम…बड़ी घटना टली

इन्दौर। राऊ बायपास स्थित इन्दौर इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाजी प्राइवेट कॉलेज के ऑडिटोरियम (Auditorium of Indore Institute of Science and Technology Private College) में कल रात एक इवेंट के दौरान अचानक आग लग गई, जिसके कारण काफी देर तक भगदड़ का माहौल बना रहा। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।


मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है। कालेज के ग्राउंड में कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान पास बने ऑडिटोरियम (auditorium) में आग लग गई। रात को जब कार्यक्रम चल रहा था, अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई। इस अग्निकांड के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आग के कारण ऑडिटोरियम में रखी कुर्सियां, साउंड सिस्टम, एलईडी, एसी, प्रोजेक्ट पर्दा आदि जले हैं। दमकल विभाग के एएसआई सुशीलकुमार दुबे के अनुसार फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चूंकि आसपास पानी की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए भी आग बुझाने के दौरान काफी परेशानी आई। कालेज के प्राचार्य केशव पाटीदार ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे। आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चला है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।  इस आडिटोरियम में 180 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि कार्यक्रम दो हजार का रखा गया था, जो मैदान में चल रहा था। इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। उधर छत्रीपुरा में भी एक मल्टी में देर रात आग लगने की घटना हुई।

Share:

अमृतपाल की फरारी के दौरान के मिले अहम सुराग, मोबाइल से विदेश में की थी बात

Tue Apr 25 , 2023
चंडीगढ़: ‘वारिस पंजाब दे’ व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस ने केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें उसके पाकिस्तान से कनेक्शन और विदेशी फंडिंग की जानकारी दी गई है. उधर असम के डिब्रूगढ़ की जेल में अमृतपाल से पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी इंटेलिजेस ब्यूरो (IB) की टीम पहुंची है और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved