• img-fluid

    कचरे से लेकर पेड़ तक लगी आग

  • March 27, 2024

    कार जली, दो अन्य वाहनों को जलने से बचाया

    इंदौर। विष्णुपुरी स्थित गुरुद्वारे के पास आज सुबह कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी, जिसके कारण पास खड़ी कार (Car) ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां पड़े सामान को भी चपेट में ले लिया। इसके अलावा कल रात से आज सुबह तक लालबाग परिसर में एक सूखे पेड़ में तीन बार आग सुलग गई, जिसे दमकलकर्मियों ने बुझाया। एक अन्य मकान (Home) में भी आग लगने की घटना हुई।


    मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सात बजे करीब विष्णुपुरी गुरुद्वारे (Vishnupuri Gurudwara) के पास कचरे के ढेर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी, वहां एक पुरानी कार खड़ी हुई थी। उसमें आग लग गई और देखते ही देखते कार धूं-धंू कर जल गई। ज्ञात रहे कि कुछ माह पूर्व यहां एक ट्रक में वेल्डिंग करते समय विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोग झुलसकर मर गए थे। यहां आग लगने की घटना के बाद सुबह अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक ट्रक और आयशर गाड़ी को जलने से बचाया था। यहां 35 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। इसी तरह नरेन्द्र सिंह तिवारी मार्ग पर सुनील पिता रमेशचंद के मकान में भी आग लगने की घटना हुई। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। लालबाग परिसर में एक सूखे पेड़ में आग लग गई थी, लेकिन आज सुबह यहां दो बार आग भपकी, जिसे बुझाने दमकलकर्मी पहुंचे थे। गुमास्ता नगर में एक ठेकेदार के सडक़ किनारे पड़े टाट के ढेर में आग लगने की घटना हुई।

    Share:

    सहारा होम्स की करोड़ों की सम्पत्ति की नीलामी सूचना का आज अंतिम दिन

    Wed Mar 27 , 2024
    22 करोड़ की राशि के लिए पिछले दिनों निगम ने 18066 स्क्वेयर फीट जमीन का लिया था कब्जा इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम (Municipal council) राजस्व विभाग ने 22 करोड़ के बकाया करों को लेकर सहारा होम्स (Sahara Homes) की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त कर ली थी और इसकी नीलामी हेतु सार्वजनिक सूचना भी प्रकाशित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved