देहरादून: पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान से आग बरस रही है. उत्तराखंड के मैदानी इलाके देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुड़की समेत अन्य तराई वाले शहरों में पारा लगातार आसमान छू रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ अब राज्य में अचानक बिजली संकट गहरा गया है. यही नहीं बिजली संकट गहराने के साथ पेयजल की समस्या बढ़ गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पारा बढ़ने के साथ कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी शहर में पानी किल्लत भयावह होती जा रही है. पेयजल की दिक्कत को लेकर शहरवासी जिम्मेदारों विभागों में आए दिन शिकायत दर्ज करा रहे हैं. पेयजल विभाग में लोगों की शिकायत के ढेर लग गए हैं. उधर विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. पेयजल किल्लत से परेशान और मजबूर लोगों ने अपने इलाके के पाषर्दों के साथ जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे और पानी के लिए विरोध प्रदर्शन किए.
लाेगों का गुस्साा देख जल संस्थान के इंजीनियर बुलाई पुलिस
हल्द्वानी के जवाहर नगर वार्ड संख्या 14 और जय दुर्गा कॉलोनी कुल्यापुर के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव भी किया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए जल संस्थाान कार्यालय के अधिकारी घबरा गए और उन्होंने मौके पर कोतवाली पुलिस को फोन करके बुला लिया. मामला बढ़ता देख अधिकारियों तुंरत पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने का लोगों को अश्वासन दिया. अधिकारियों के आश्वासन के कई देर प्रदर्शन कर रहे लोगों का आक्रोश शांत हुआ.
कई किलोमीटर पैदल चलकर ला रहे पीने का पानी
प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों का कहना है कि उनके घरों में लगे नलों में 24 घंटे में केवल 10 से 15 मिनट तक ही पानी आ रहा है. दिनों दिन पानी की किल्लत हो रही है. उन्हें पानी के लिए कई किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ रहा है तब जाकर पीने के पानी इंतजाम हो पा रहा है. लोगों का कहना था कि इसको लेकर विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved