img-fluid

रिलीज के तीसरे दिन ठंडा पड़ा ‘पठान’ का जलवा, कमाई की रफ्तार में नहीं तोड़ पाई इन फिल्‍मों का रिकार्ड

January 28, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का जलवा रिलीज के तीसरे दिन ठंडा पड़ गया है. लगता है इस फिल्म को नॉन हॉलिडे की वजह से नुकसान उठाना पड़ गया है. हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही इस फिल्म से उम्मीद की गई थी कि तीसरे दिन ‘पठान’ 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Collection ) करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

तीसरे दिन धीमी पड़ी पठान
‘पठान’ के तीसरे दिन के कलेक्शन का खुलासा कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में 34 करोड़ से 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन दूसरी फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है. माना जा रहा था कि अपने तीसरे दिन की कमाई के साथ ‘पठान’ नए रिकॉर्ड बनाएगी और बाहुबली 2, केजीएफ 2 और दंगल जैसी फिल्मों के अपने तीसरे दिन बनाए रिकॉर्ड को तोड़ेगी. लेकिन अर्ली एस्टिमेट से ये बात खारिज हो गई है.


नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों के रिकॉर्ड
शुक्रवार, 27 जनवरी को छुट्टी नहीं थी, इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई. दूसरी फिल्मों की बात करें, तो फिल्म ‘संजू’ ने अपने तीसरे दिन 46.71 करोड़ रुपये, ‘बाहुबली 2’ ने 46.5 करोड़ रुपये, ‘केजीएफ 2’ 42.9 करोड़ रुपये, ‘टाइगर जिंदा है’ ने 45.53 करोड़ रुपये और ‘दंगल’ ने 41.34 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे. हालांकि इन सभी फिल्मों की रिलीज का तीसरा दिन हॉलिडे था.

शाहरुख खान की फिल्म ने पिछले तीन दिनों में ढेरों रिकॉर्ड बनाए हैं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के बाद 21 रिकॉर्ड फिल्म बना दिए हैं. इतिहास के पन्नों में फिल्म का नाम पहले ही दिन लिखा जा चुका है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया.

अभी तक पठान ने बनाए ये रिकॉर्ड
दूसरे दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. इसी के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में इस फिल्म की रिलीज का दिन और उसका अगला दिन, हाइएस्ट ग्रोसिंग डे रहा है. कोविड-19 के बाद ‘पठान’ पहली हिंदी फिल्म है, जिसने लगातार दो दिन हाइएस्ट ग्रोसिंग ओपनिंग की है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में दूसरे दिन हाइएस्ट कमाई करने वाली फिल्म भी ये बनी है.

लेकिन अभी उम्मीद खत्म होने का चांस नहीं है, क्योंकि अगले दो दिन वीकेंड है और ‘पठान’ फिर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.

Share:

इस्राइल की राजधानी Jerusalem में गोलीबारी, 8 की मौत, 10 घायल

Sat Jan 28 , 2023
यरुशलम (Jerusalem)। इस्राइल (Israel) की राजधानी यरुशलम (Jerusalem) के बाहरी इलाके नेवे याकोव (Neve Yaakov) स्ट्रीट पर एक पूजा स्थल (place of worship) में शुक्रवार को गोलीबारी (shooting incident ) की खबर सामने आई। इस्राइली बचाव सेवा ने बताया कि यरुशलम के पूजा स्थल में गोलीबारी हुई है। इस घटना में मरने वालों की संख्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved