• img-fluid

    रांची से दिल्ली जा रही Rajdhani Express में लगी आग, इंजीनियरों ने किया आग को काबू

  • February 07, 2021

    रांची । रांची से नई दिल्ली (Ranchi to Delhi) जा रही राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के यात्रियों की अचानक तब सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई, जब उन्हें ट्रेन में आग लगने की बात पता चली। आग पीछे से चौथे वैगन में लगी थी।

    ट्रेन नंबर 02241 (Train number 02241) जब गंगा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तब स्टेशन के स्टाफ की नजर उस वैगन में लगी आग पर पड़ी। उसने तुरंत ट्रेन में तैनात गार्ड को इसकी सूचना दी, तब ड्राइवर ने इमर्जेंसी ब्रेक के जरिए ट्रेन को रोका। साथ ही, इंजीनियरों को बुलाया गया जिन्होंने आग पर काबू पाया।



    डीआरएएम नीरज अबंस्ट ने राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की जांच का आदेश देते हुए कहा है कि रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर आ जानी चाहिए। बहरहाल, जानकारी के मुताबिक ट्रेन शाम 6.10 बजे रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए खुली थी। जब ट्रेन गंगा घाट रेलवे स्टेशन को क्रॉस कर गई तो गार्ड को वॉकी-टॉकी पर सूचना मिली कि एक बोगी में आग लग गई है। ट्रेन को गंगा घाट स्टेशन पर लाया गया और इंजीनियरों को बुलाकर आग बुझवाई गई।

    हालांकि, ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही यात्रियों के बीच पहले उतरने को लेकर अफरातफरी मच गई। रेलवे अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस गंगा घाट स्टेशन पर करीब 25 मिनट तक रुकी रही।

    Share:

    PM मोदी असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर, आज करेंगे कई योजनाओं शिलान्यास

    Sun Feb 7 , 2021
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज असम और पश्चिम बंगाल (Assam and West Bengal) राज्यों का दौरा करेंगे. वह असम में सुबह लगभग 11:45 बजे दो अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे और सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के लिए समर्पित एक कार्यक्रम ‘असोम माला’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved