कोलकाता। होली के दिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के आईटी हब माने जाने वाले शहर साल्टलेक (salt Lake) के पास बस्ती इलाके में आग लगने से 50 से अधिक झोपड़ियां जल गईं। राज्य अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया है कि साल्टलेक के मशहूर सेंट्रल पार्क (Central park) के पास बस्ती में सुबह 8:00 बजे के करीब आग लग गई । एक झोपड़ी से आग की शुरुआत हुई जो देखते ही देखते पूरी बस्ती में फैल गई।
बताया गया कि सुबह 10 बजे खबर लिखे जाने तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। यहां रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया था। अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग को फैलने से रोक दिया गया है। पॉकेट फायर को बुझाने का काम जारी था। इस बीच आग से 50 से भी अधिक झोपड़ियां पूरी तरह जल गईं। आग किस वजह से लगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका। प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि खाना बनाते समय चिंगारी छिटकने से आग लगी होगी। (हि.स.)