img-fluid

रूसी मिसाइल हमले के बाद ‘मॉल’ में लगी आग, अब तक 16 लोगों की मौत, 59 घायल

June 28, 2022

नई दिल्‍ली । यूक्रेन (Ukraine) के क्रेमेनचुक (kremenchuk) में मॉल के निशाना बनाकर किए गए रूस मिसाइल हमले (Russia missile attack) में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है जबकि 59 लोग घायल है. मंगलवार तड़के यूक्रेन इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख ने इस बात की जानकारी दी. टेलीग्राम पर सर्गेई क्रूक ने बताया- “अब तक 16 लोगों की मौत हुई है, 59 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना अपडेट की जा रही है.”


उन्होंने बताया कि शॉपिंग सेंटर में सोमवार को किए गए मिसाइल हमले के बाद सबसे बड़ा जोखिम राहत कार्य, मलबे को हटाना और आग बुझाना था. इससे पहले द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अपने टेलीग्राम चेनल पर लिखा, ‘रूस ने क्रेमेनचुक में शॉपिंग सेंटर पर हमला किया, हज़ार से अधिक लोग अंदर थे.’ उन्होंने लिखा, “मॉल में आग लगी है, अग्निशामक आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, पीड़ितों की संख्या की कल्पना करना असंभव है.”

यह लगातार दूसरा दिन है जब रूसी मिसाइल ने किसी सिविल इमारत को निशाना बनाया है. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि रविवार को रूस की एक मिसाइल ने कीव में एक आवासीय इमरात हिट किया. शहर के मेयर विटाली क्लिट्स्को के मुताबिक हमले में बच्ची समेत चार लोग घायल हुए थे. वहीं रविवार को मॉस्को ने कहा कि उसके बलों ने उत्तरी और पश्चिमी यूक्रेन में तीन सैन्य केंद्रों पर हमले किए हैं, जिनमें से एक पोलैंड की सीमा के पास है.

जी-7 शिखर सम्मेलन में जेलेंस्की ने विश्व नेताओं से की ये अपील
रूस की तरफ से ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब जर्मनी के बवारियन आल्प्स में जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) आयोजित हो रहा है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जलेंस्की ने भी जी-7 के नेताओं से वीडियो लिंक के जरिए बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़ेलेंस्की ने शिखर सम्मेलन में शामिल हुए नेताओं से वर्ष के अंत तक अपने देश पर रूस (Russia) के आक्रमण को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की, जिसमें रूस के खिलाफ प्रतिबंधों (Sanctions) को तेज करना भी शामिल है.

Share:

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा पर मुकदमा दर्ज, द्रौपदी मुर्मू पर किया विवादित ट्वीट

Tue Jun 28 , 2022
लखनऊ । फिल्म निर्देशक और निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के खिलाफ उत्‍तरप्रदेश में केस दर्ज किया गया है। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली पुलिस स्टेशन में उनके हालिया विवादास्पद ट्वीट ‘द्रौपदी, पांडवों और कौरवों’ के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि बॉलीवुड डायरेक्टर राम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved