दिसपुर।असम (Assam) के दीमा हसाओ (Dima Hasao) में गुरुवार रात एक हमले में पांच लोगों की हत्या कर दी गई ।अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के उग्रवादियों ने कथित रूप से ट्रकों पर हमला किया था और बाद में आग लगा दी । 2019 में गठित दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) दिमासा जनजाति के लिए स्वतंत्र राष्ट्र की मांग कर रहा है।दीमा हसाओ जिले के एसपी जयंत सिंह (SP Jayant Singh) ने बताया, ‘हमने पांच जले हुए शव बरामद किए हैं।इनमें ज्यादातर ट्रक ड्राइवर और उनके मददगार थे।शिनाख्त अभी भी जारी है। ’
अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि संदिग्ध आतंकियों ने करीब 8 बजे उमरांग्सो (umrangso) से लंका (Lanka) जा रहे ट्रकों को बीच में रोका और उनमें आग लगा दी।ये ट्रक क्लिंकर और कोयला लेकर जा रहे थे।खबर है कि इस दौरान कुछ ट्रक बचकर भाग निकले।पुलिस इलाके में लगातार छानबीन कर रही है।मीडिया रिपोर्ट्स में असम पुलिस (assam police) के हवाले से कहा जा रहा है कि आतंकियों ने ट्रक चालकों पर कई राउंड फायर किए।वहीं, इस दौरान अन्य लोगों ने वाहनों में आग लगा दी।यह घटना गुवाहाटी (Guwahati) से 200 किमी से थोड़ी दूरी पर हुई है।मई में सुरक्षा बलों ने धनसिरी इलाके में हुई मुठभेड़ में DNLA के 6 आतंकवादियों को मार गिराया था।पुलिस ने बताया था कि इस दौरान हथियार बरामद किए गए थे। दीमा हसाओ के पहाड़ी जिले को भारतीय संविधान (Indian constitution) के छठी अनुसूचि के तहत नॉर्थ कछार हिल्स ऑटोनोमस काउंसिल (North Cachar Hills Autonomous Council) की तरफ से चलाया जाता है।1990 और 2000 के समय यह विद्रोह का गढ़ हुआ करता था।इलाके में साल 1991 में दिमासा नेशनल सिक्योरिटी फोर्स के गठन के बाद विद्रोह बढ़ा।इसका मकसद एक अलग राज्य तैयार करना था।इसके बाद 2000 के वक्त दिमासा नेशनल सिक्योरिटी फोर्स और इसकी सशस्त्र शाका ब्लैक विडो क्षेत्र में सक्रिय थे।फिलहाल, दिमासा असम के दीमा हसाओ, कारबी, अंगलोंग, कछार और नगांव जिलों में रहते हैं।इसके अलावा इनकी मौजूदगी नागालैंड (Nagaland) में भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved