img-fluid

विक्रम टावर के तलघर में आग, बड़ा हादसा टला

April 26, 2024

20 दुकानों के इलेक्ट्रिक मीटर जले, चारों ओर धुआं फैला, गाडिय़ां जलने से बचीं

इंदौर। फूटी कोठी रोड स्थित विक्रम टावर (Vikram Tower) के तलघर (basement) में कल रात लगी आग (Fire) के कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। इलेक्ट्रिक मीटर (electric meter) के पैनल में आग लगी और उसने एक बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। करीब 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक मीटर और केबल (cable) जल गई। तीन मंजिला इस बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में 36 परिवार (Family) रहते हैं, वह भी हड़बड़ाहट में नीचे उतर आए थे। काफी देर तक यहां अफरा-तफरी मची रही। चारों ओर धुआं (smoke) फैल गया था।


मिली जानकारी के अनुसार कल रात 9 बजे करीब तीन मंजिला इमारत विक्रम टावर के तलघर में आग लग गई और देखते ही देखते तमाम इलेक्ट्रिक मीटर जल गए। वहीं पर टूव्हीलर और फोर व्हीलर गाडिय़ों का पार्किंग भी था। यदि आग फैलती तो कई गाडिय़ां चपेट में आ जातीं। बताया जा रहा है कि दूसरे माले पर 25 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनमें रिलायंस फ्रेश, इलेक्ट्रिक दुकान, गैस एजेंसी और अन्य दुकानें शामिल हैं। टावर स्टेशन के अध्यक्ष संजय जैन (मेग्नेश) ने बताया कि यदि रहवासी संघ के पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते तो जान-माल का भी नुकसान हो जाता। लोगों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा होते-होते टला।

Share:

कान्ह में मिलने वाले गंदे पानी को रोकेंगे, 8 एसटीपी बनेंगे

Fri Apr 26 , 2024
सिंहस्थ 2028 के चलते प्रशासन और नगर निगम का अमला जुटा तैयारियों में कलेक्टर ने निगम अफसरों के साथ चोइथराम मंडी, पालदा, गारीपीपल्या, मांगलिया, कुमेड़ी और बरदरी का किया दौरा इंदौर। सिंहस्थ (Simhastha) 2028 के चलते प्रोजेक्ट नमामि गंगे और अमृत-2 (Namami Gange and Amrit-2) के तहत शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved