भोपाल। पुराने शहर के मारवाड़ी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में देर रात आग लग गई। इससे एसी, कंप्यूटर और पुराना रिकॉर्ड जल गया। रिकॉर्ड फ स्र्ट फ्लोर पर रखा था। फ ायर ब्रिगेड ने खिड़कियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। पुलिस और बैंककर्मियों के बाद आने के बाद बैंक के ताले खुले।
इसके बाद अंदर से भी आग बुझाई गई। बैंक की बिल्डिंग से धुआं उठते देख लोगों ने तुरंत पुलिस को और फि र फ ायर स्टेशन पर सूचना दी। फ तेहगढ़-पुल बोगदा से फ ायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फ ायर फ ाइटर मनीष श्रीवास्तव ने बताया, बैंक के फ स्र्ट फ्लोर पर पुराना रिकॉर्ड रखा था, जो जल गया। इसके अलावा एसी, कंप्यूटर और फ र्नीचर भी जला है। खिड़कियों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। पुलिस और बैंककर्मियों के पहुंचने के बाद अंदर से आग बुझाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved