• img-fluid

    महाराष्ट्र के ठाणे अस्पताल में लगी आग, चार मरीजों की मौत

  • April 28, 2021


    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में एक निजी अस्पताल ( Private hospital ) में बुधवार Wednesday तड़के आग (Fire) लगने के बाद चार मरीजों की मौत (Four patients died ) हो गई है। मरीजों की मौत उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के दौरान हुई। ठाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Thane Municipal Corporation) की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।

    बताया जाता है कि ठाणे के मुंब्रा में स्थित प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में आग बुधवार तड़के करीब 3.40 बजे लगी। इसके बाद आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू अब पा लिया गया है।

    एक रिपोर्ट के अनुसार आग लगने के बाग करीब 20 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। इसमें छह मरीज आईसीयू में भर्ती थे। अधिकारियों के अनुसार आग से अस्पताल की पहली मंजिल बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस अस्पताल में कोई कोविड मरीज भर्ती नहीं था।

    इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और विधायक जितेंद्र अवहद ने बताया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को घटना की जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायलों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। साथ ही घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए है। बता दें कि हाल में महाराष्ट्र के विरार में भी अस्पताल में आग लगने के बाद आईसीयू में भर्ती 14 मरीजों की मौत हो गई थी।

    Share:

    चीन सीमा पर ​जनरल नरवणे ने देखीं ​ऑपरे​शनल तैयारियां

    Wed Apr 28 , 2021
    नई दिल्ली। सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे (Amry Chief General MM Naravane) ने सियाचिन और पूर्वी लद्दाख (Siachen and East Ladakh) का दौरा किया. उनके साथ लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी, सेना कमांडर (Fint General YK Joshi, Army Commander) , उत्तरी कमान और लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन (Northern Command and Lieutenant General PGK Menon,) , जीओसी, फायर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved