मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में एक निजी अस्पताल ( Private hospital ) में बुधवार Wednesday तड़के आग (Fire) लगने के बाद चार मरीजों की मौत (Four patients died ) हो गई है। मरीजों की मौत उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के दौरान हुई। ठाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Thane Municipal Corporation) की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।
बताया जाता है कि ठाणे के मुंब्रा में स्थित प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में आग बुधवार तड़के करीब 3.40 बजे लगी। इसके बाद आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू अब पा लिया गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार आग लगने के बाग करीब 20 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। इसमें छह मरीज आईसीयू में भर्ती थे। अधिकारियों के अनुसार आग से अस्पताल की पहली मंजिल बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस अस्पताल में कोई कोविड मरीज भर्ती नहीं था।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और विधायक जितेंद्र अवहद ने बताया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को घटना की जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायलों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। साथ ही घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए है। बता दें कि हाल में महाराष्ट्र के विरार में भी अस्पताल में आग लगने के बाद आईसीयू में भर्ती 14 मरीजों की मौत हो गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved