भोपाल। स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है। स्मार्ट मीटर जहां भी लगे वहां मीटर में आग लगने की घटनाएं हुई। जिसके बाद बिजली कर्मियों ने मीटर बदलने का काम बंद कर दिया। कंपनी स्तर पर इसकी शिकायत भी की गई। इस समस्या की वजह से स्मार्ट मीटर लगाने के काम की गति पांच माह में 25 फीसदी ही पहुंच पाई। अब कंपनी मीटर लगाने के काम में तेजी लाने का दावा किया।
बिजली कंपनी ने 10 किलोवाट भार वाले और इससे अधिक भार वाले उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया था। ऐसे करीब 15 हजार बिजली उपभोक्ता है जहां स्मार्ट मीटर लगाया जाना था।
बता दे कि शुरुआत में जहां भी मीटर लगे वहां आग लगी। बिजली कर्मियों ने बताया कि मीटर में जहां कनेक्शन जुड़ता है वहां पर अत्याधिक गर्मी पैदा होने के कारण मीटर जलने की शिकायत आ रही थी। रीवा संभाग में करीब 25 से ज्यादा स्मार्ट मीटर जले। इसी तरह जबलपुर और सागर संभाग में भी स्मार्ट मीटर लगे वहां आग लगने की घटनाएं हुई। ऐसे में पांच माह बाद भी मीटर लगाने का काम धीमा हो गया। बताते हैं कि कंपनी स्तर पर मीटर की जांच के लिए निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने संबंधित मीटर प्रदाता से इस संबंध में संपर्क किया। जहां से तकनीकी सुधार किया गया। अब मीटर बदलने का काम फिर से प्रारंभ हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved