रूस में मंगलवार को रिटायरमेंट होम में लगी आग के चलते 11 बुजुर्गों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना रूस के उरल पहाड़ों में बश्कोर्तोस्तान क्षेत्र में हुई। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले बुजुर्ग चलने-फिरने में असमर्थ थे, जिस कारण आग लगने पर वहीं फंस गए और इनकी मौत हो गई।
आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि आग लगने की घटना सुबह तीन बजे हुई, जब इशबुल्डिनो गांव में बने रिटायरमेंट होम में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मंत्रालय ने कहा कि आग लगने के बाद इमारत में फंसे चार लोगों को दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही बाहर निकाल लिया गया था।
रूसी समाचार एजेंसी इंटरफेक्स ने जिला अधिकारियों के हवाले से कहा कि बचाए गए लोगों में से एक कर्मचारी सदस्य था, जिसने तीन लोगों को इमारत से बाहर निकालने में मदद की। रिपोर्ट में कहा गया, मरने वाले 11 लोग बुजुर्ग थे, जो चलने-फिरने में असमर्थ थे और उन्हें जल्दी से निकाला नहीं जा सका।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved