img-fluid

श्रीलंका में तेल टैंकर में लगी आग को भारत के सहयोगी से बुझाया गया

September 07, 2020

 

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्वी तटीय क्षेत्र के नजदीक एक तेल टैंकर में लगी आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है। घटना के करीब 79 घंटों के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। श्रीलंकाई नौसेना ने यह जानकारी दी है। नौसेना के साथ ही भारतीय तटरक्षक बल भी लगातार अग्निशमन में जुटा हुआ था। एमटी न्यू डायमंड नामक यह टैंकर पनामा में पंजीकृत है और इसमें बृहस्पतिवार (3 सितंबर) को आग लग गई थी।

यह जहाज दो लाख 70 हजार मीट्रिक टन कच्चा तेल लेकर कुवैत से भारत जा रहा था। श्रीलंका की नौसेना ने शुक्रवार (4 सितंबर) को इस बात की पुष्टि की थी कि जहाज के इंजन कक्ष में बॉयलर विस्फोट से फिलिपीन के एक नाविक की मौत हो गई।

भारतीय जहाज पूर्वी जिले अम्पारा के संगमनकंदा के तट के नजदीक खड़े इस टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंकाई नौसेना की लगातार सहायता करते रहे।

नौसेना ने एक बयान में कहा, ”घटना के करीब 79 घंटों के बाद श्रीलंकाई नौसेना और अन्य पक्ष रविवार दोपहर करीब तीन बजे आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए थे।” भारतीय तट रक्षक बल के पांच जहाज तथा भारतीय नौसेना का एक जहाज भी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे। नौसेना ने कहा कि श्रीलंकाई वायु सेना ने ”ड्राई केमिकल पाउडर” के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसमें सफलता मिली।”

हालांकि, नौसेना ने आगाह किया है कि आग पूरी तरह बुझ चुकी है लेकिन जहाज के भीतर के उच्च तापमान और पर्यावरण प्रभावों के चलते दोबारा आग लगने की आशंका है। इससे पहले दिन में नौसेना ने कहा था कि सिंगापुर की कंपनी के विशेषज्ञों का एक दल आग बुझाने के प्रयास में शामिल हो रहा है। इसने कहा था कि इस टैंकर के व्यावसायिक स्वामियों ने सिंगापुर की एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी को विशेषज्ञ के तौर पर नियुक्त किया है। टैंकर में चालक दल के 23 सदस्य थे जिसमें 18 ​फिलिपीन के और पांच यूनान के नागरिक हैं, इनमें से 22 सदस्यों को टैंकर से सुरक्षित निकाल लिया गया था।

Share:

हरियाणा की गठबंधन सरकार जनसेवा में कोई रुचि पेश नहीं कर रही है : सुरजेवाला

Mon Sep 7 , 2020
जींद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर जींद जिले में नरवाना, जींद शहर, सफीदों, जुलाना,पिल्लूखेड़ा व उचाना के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राइवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लीनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सेनिटाइजर की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराइट का सफाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved