img-fluid

जिला कोर्ट में आग, 16 घंटे बाद भी धधक रही

April 09, 2021

 

इंदौर। एमजी रोड स्थित जिला कोर्ट (District Court) के रिकार्ड रूम (Record Room) में कल शाम लगी आग को बुझाने में दमकलकर्मियों को रातभर मशक्कत करना पड़ी। आज सुबह 16 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। रिकार्ड रूम में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 100 से ज्यादा टैंकर पानी लग चुका है। धुआं चारों तरफ फैलने के कारण भी बार-बार दमकलकर्मियों (Firemen)को घुटन हो रही थी, जिससे कई बार काम रुकता रहा।

एसपी फायर आरएस निगवाल ने बताया कि फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के 40 कर्मचारी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं। करीब 16 घंटे से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिस जगह रिकार्ड रूम है वहां धुआं इतना है कि कर्मचारियों को परेशानी आ रही है। वहीं तलघर में भी कमर तक पानी भर गया है। आज सुबह जालियां तोडक़र आग बुझाने के लिए रास्ता बनाया गया। एसपी का कहना है कि शाम तक आग पर काबू पा लिया जाएगा। ज्ञात रहे कि इस अग्रिकांड में बरसों पुराना रिकार्ड जल गया है। यहां जेसीबी से दीवार तोडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन पास वाली एक बिल्डिंग में दरार आ गई। डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapoor) ने बताया कि बरसों पुरानी बिल्डिंग (Old Building) में दरार आने के कारण दीवार नहीं तोड़ी गई, क्योंकि यह निर्णय घातक हो सकता है। इसलिए पोकलेन बुलाकर नीचे सुरंग की जा रही है, ताकि उसके जरिए अंदर पाइप डालकर धुआं बाहर निकाला जा सके। फायर ब्रिगेड के 10 टैंकर लगातार पानी सप्लाई कर रहे हैं।


न्यायाधीश पहुंचे मुआयना करने
जिला न्यायालय (District Court) के रिकार्ड रूम में भीषण आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुजेपाल तथा जिला न्यायाधीश पालीवाल घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे थे। उन्होंने फायर एसपी निगवाल से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली तथा कुछ आवश्यक निर्देश उन्हें दिए। उन्होंने घटना कैसे हुई इसके बारे में भी जानकारी ली।


कामकाज आज बंद रहेगा
जिला न्यायालय (District Court)  स्थित जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके ऊपरी हिस्से में कई न्यायाधीशों के चैम्बर बने हैं। चूंकि आज दिनभर भी आग बुझाने का काम चलेगा, इसके चलते इस बिल्डिंग में न्यायालीन कामकाज ठप रहेगा, जबकि अन्य बिल्डिंगों में कामकाज यथावत चलता रहेगा।

Share:

INDORE : 5000-5000 में ब्लैक में इंजेक्शन देने का प्रलोभन, सीएम से शिकायत

Fri Apr 9 , 2021
महिला की एमटीएच में मौत, इससे पहले कई यातनाएं सही झुमके गायब….भोपाल से फोन आते ही टेबल पर रख गए इंदौर। कोरोना मरीजों (corona patient) के जीते-जी अस्पताल (hospital) में इलाज के दौरान होने वाली लापरवाही के तो कई किस्से सुनने को मिल रहे हैं, पर मौत के बाद भी उनके साथ गलत हो रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved