मुरैना। अचानक पटाखों की दुकान में आग (fire in firecracker shop) लगने से तीन दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, वहीं एक दुकान का भी अधिकांश सामान जल गया। आगजनी के दौरान पोरसा नगर पालिका की दमकल आधा घंटा की देरी से पहुंची। पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग के साथ-साथ दुकानदारों ने प्रयास कर अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है। इन चार दुकानों में आगजनी से लगभग 5 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।
दीपावली के अवसर पर पोरसा तहसील प्रशासन द्वारा 70 दुकानों को पटाखा बिक्री के लिये लाइसेंस दिये हैं। यह दुकानें पोरसा थाना के पीछे खुले मैदान में लगाईं गईं। आज शाम अचानक एक दुकान में लगी आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। प्रशासन व पुलिस नुकसान का पूर्ण आंकलन कर आग के कारणों का पता लगा रहा है। हालांकि इस आगजनी से एक लाख रूपये से अधिक का नुकसान कर चुके दुकानदार ने बताया कि एक अन्य दुकानदार द्वारा दुकान में ही पटाखा चला दिया। जिससे आगजनी हो गई।