इंदौर। सत्यसांई चौराहा के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर से लगी गोशाला में कल उस समय हडक़ंप मच गया, जब वहां भूसा खाली करने आई एक आइशर फंस गई और साइलेंसर गर्म होने के कारण आग पकड़ ली। हालांकि इस बीच कई गायों को दमकलकर्मियों ने बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास गोशाला में एक आइशर भूसा खाली करने आई थी। गाड़ी को ड्राइवर अंदर तक ले गया और गाड़ी वहीं फंस गई। इस दौरान आइशर का साइलेंसर गर्म हो गया था, जिसके कारण अंदर ही अंदर आग लग गई, जिसे देख ड्राइवर भाग गया, लेकिन वाहन के टायर आग के कारण फट गए। गाड़ी को निकालने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। पोकलेन की मदद से वाहन को निकाला गया। आग फैलती तो पास के ही कोंदवाड़े में बंधी गाय आग की चपेट में आ जातीं। इसी प्रकार कृषि कॉलेज परिसर में उग रही घास में आग लग गई। उससे वहां लगे पेड़ भी जल गए। उमरियाखेड़ी में भी एक मकान में आग लगने की घटना हुई। हरिशंकर चौधरी के मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जल गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved