नई दिल्ली । दिल्ली-देहरादून शताब्दी (02017 अप) के सी-5 कोच में डोईवाला के निकट जंगल में आज दोपहर भीषण आग लग गई। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस डिब्बे में सवार यात्रियों को दूसरे डिब्बों में शिफ्ट कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसा आज अपराह्न 12.20 बजे हुआ, जब यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून के रास्ते में थी। आग लगने के बाद सम्बन्धित डिब्बे को अलग कर दिया गया, जिससे दूसरे डिब्बे आग की चपेट में आने से बच गए। आग बुझाने का कार्य जारी है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved