असम । बगजान तेल के कुएं (Bagzan oil) में लगी आग को पूरी तरह बुझाकर रविवाद देर रात बंद कर दिया गया है. ऑयल इंडिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे घटनाक्रम में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. साथ कई अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये.
गौरतलब है कि आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था. जिसके बाद विदेशी विशेषज्ञों समते कई दलों की मदद लेनी पड़ी थी. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि काफी मशक्कत के बाद पूरे पांच महीने बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. साथ ही कुएं को बंद कर दिया गया है. इसे लेकर अब पूरी तरह से कहा जा सकता है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं.
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने इस मामले में और जानकारी देते हुए कहा कि कुएं में अब किसी तरह का दबाव नहीं है. गैस के रिसाव और दबाव की जांच के लिए अगले 24 घंटे तक उसकी निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सिंगापुर की कोई एक कंपनी के विशेषज्ञ कुएं पर काबू पाने के लिए अभी भी काम कर रहे हैं.
बता दें, 9 जून को कुएं में आग लगी थी जिसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. वहीं 9 सितंबर को 25 साल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की बिजली के झटके के चलते मौत हो गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved