• img-fluid

    दुधिया में पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री में आग, पटेल ब्रिज के पास सुबह दुकान जली

  • May 09, 2024

    इंदौर। दुधिया (Dudhiya) स्थित एक पशु आहार (animal feed) बनाने की फैक्ट्री (factory) में देर रात लगी आग (Fire) पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को 7 घंटे तक मशक्कत करना पड़ी। पूरी फैक्ट्री जल गई। इसके अलावा आज सुबह पटेल ब्रिज (Patel Bridge) के पास दुकान (shop) में आग लगी। खजराना, महू नाका और जीएनटी मार्केट में भी घटना हुई।


    मिली जानकारी के अनुसार कल रात 9 बजे करीब खुडै़ल क्षेत्र के ग्राम दुधिया में रिषभ कुकरेजा की पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कल अमावस होने के कारण फैक्ट्री की छुट्टी थी, वरना बड़ी जनहानि हो जाती। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने से कपास, खली और अन्य तैयार पशु आहार जल गया। कुछ मशीनें भी जली हैं। करीब एक लाख 25 हजार लीटर पानी से रात 2 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। खजराना की इलियास कॉलोनी में शाकिर पिता हफीज के मकान में गैस लीकेज के कारण आग लग गई, जिससे गृहस्थी का सामान जल गया। महू नाका में एक कचरे के बड़े ढेर में आग लग गई। वहीं जीएनटी मार्केट के पास कोयले के ट्रक में भी आग लग गई। आज सुबह पटेल ब्रिज के पास जैन रबर की दुकान में आग लगने की घटना हुई। आग में पूरी दुकान खाक हो गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चला है।

    Share:

    गंगा सप्तमी के दिन करें ये उपाय, जल्द बजेगी शहनाई; मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

    Thu May 9 , 2024
    डेस्क: सनातन धर्म में मां गंगा का बड़ा महत्व है. प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. यह पर्व माता गंगा को समर्पित होता है. धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक कहा जाता है कि इसी दिन माता गंगा का आगमन धरती पर हुआ था. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved