अहमदाबाद । गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन फेस-2 अहमextinguishing mदाबाद (Ahmedabad) के वटवा में देर रात भीषण आग (Fire) लग गई. आग केमिकल फैक्ट्री में लगी थी, जिसके बाद आसपास की चार फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गईं. दमकल विभाग की पच्चीस गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है.
आग के कारण नौ धमाके हुए, धमाके इतने तेज थे कि तीन किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई. धमाकों की आवाज से आस पास की फैक्ट्रियों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए.
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. अच्छी बात है कि नाइट कर्फ्यू की वजह से फैक्ट्री में कोई नहीं था. इसलिए अभी तक किसी भी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं है. आग किस वजह से लगी ये अभी पता नहीं लग पाया है. इसके कारणों की जांच की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved