• img-fluid

    इंदौर : कोठारी मार्केट की दुकान में आग, सुबह की घटना, कपड़ा दुकान भी आई चपेट में

  • June 29, 2024

    इंदौर। कोठारी मार्केट (Kothari Market) क्षेत्र में आज सुबह एक कचौरी की दुकान (Kachori Shop) में लगी आग (fire) के कारण पास की एक अन्य कपड़ा दुकान (cloth shop) भी चपेट में आ गई। कचौरी वाले की दुकान में काफी नुकसान हुआ है।



    मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। कोठारी मार्केट स्थित मित्तल कचौरी की दुकान नंबर 41 में आग लग गई और देखते-देखते उसने दुकान नं. 42 को भी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इन दुकानों में लगी आग की वजह से सामान, काउंटर आदि जल गया। दमकल सूत्रों ने बताया कि इस दुकान में खाली और भरी गैस की टंकी रखी थी। उन्हें तत्काल निकाल लिया गया था, वरना बड़ी घटना हो जाती। आग के कारण पास में ही भारत क्लॉथ स्टोर नामक दुकान भी चपेट में आ गई। यहां भी फर्नीचर और कपड़े जले हैं। फायरकर्मियों ने 25000 लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है।

     

    Share:

    प्रशासन ने 15 खाद्य संस्थानों के लाइसेंस किए निरस्त

    Sat Jun 29 , 2024
    115 प्रकरणों में 62 लाख की राशि वसूल चुके हैं इंदौर। दूध, दही, पनीर, ड्रायफूड, दालें, बेकरी आइटम जैसे खाद्य पदार्थों के रखरखाव में लापरवाही और अमानक स्तर के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के खिलाफ जिला प्रशासन ने जनवरी से लेकर अब तक सैकड़ों प्रकरण दर्ज किए हैं। वहीं 2021 से अब तक दर्ज प्रकरणों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved