img-fluid

INDORE : टूल्स बनाने की फैक्ट्री में आग, धमाके

January 09, 2022

  • पुराने आरटीओ कार्यालय के भंगार में लगी आग में कई गाडिय़ां जलीं

इंदौर। पोलोग्राउंड क्षेत्र (pologround area) स्थित टूल्स बनाने की फैक्ट्री में बने एक ऑइल टैंक (oil tank) में देर रात अचानक आग लग गई। इसके कारण जहां कुछ मशीनें जली हैं, वहीं आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। धमाके की आवाज भी वहां सुनाई दी। उधर दूसरी ओर पुराने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पड़ी पुरानी गाडिय़ों में आग लगने के कारण 4-5 गाडिय़ां आग की भेंट चढ़ गईं।


मिली जानकारी के अनुसार रात 2 बजे के करीब पोलोग्राउंड स्थित आराध्य बाहेती (Aaradhya Baheti at Pologround) की डीपी इंडस्ट्रीज (DP Industries) में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ऑइल टैंक में लगी आग देखते ही देखते फैल गई, जिसके कारण कुछ मशीनें भी जल गईं। टूल्स बनाने की इस फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों ने दो हजार लीटर पानी और फोम का उपयोग किया। यदि इस पर काबू नहीं पाया जाता तो यह और विकराल रूप ले लेती। हालांकि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री (factory) से कई देशों में टूल्स निर्यात किया जाता है। उधर रात को माणिकबाग क्षेत्र (Manikbagh area) स्थित पुराने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर में पड़ी गाडिय़ों में किन्हीं शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिसके कारण 6-7 गाडिय़ां जल गई। इसके पूर्व भी यहां आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

Share:

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है Tecno का नया फोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

Sun Jan 9 , 2022
नई दिल्ली. समार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने Camon, Spark और POVA लाइनअप के तहत भारतीय बाजार में काफी कुछ फोन लॉन्च किए हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक POP सीरीज को भारतीय बाजार में नहीं उतारा है. POP सीरीज नाइजीरिया और फिलीपींस जैसे बाजारों में कुछ हद तक लोकप्रिय है. कंपनी ने हाल ही में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved