• img-fluid

    आग से 10 एकड़ गेहूं और 3 एकड़ की चना फसल हुई खाक

  • April 15, 2022

    बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के गजाढाना (barangwadi) निवासी एक किसान के खेत में बीती रात आग लग गई। किसान ने दिन में ही फसल कटवाकर खराई लगवाई थी। रात को उसमें आग लग गई। इससे 10 एकड़ की गेहूं और 3 एकड़ की चने की फसल खाक (gram crop) हो गई। इससे किसान को 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। किसान ने बोरदेही थाने में घटना की सूचना दी है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    कटी फसल में लगी आग
    फरियादी दिनेश पिता गुलाबचंद सूर्यवंशी (50) निवासी गजाढाना (बारंगवाडी) थाना बोरदेही ने रिपोर्ट की है कि कल 13 अप्रैल 2022 को मैं अपने खेत गजाढाना की फसल कटवाकर एक जगह इकट्टी करके रखकर शाम को घर आ गया था। रात्रि करीब 12.30 बजे मुझे मनक उइके जो मेरे खेत के पास में रहते हैं, ने फोन लगाकर बताया कि आपके खेत में रखी गेहूं एवं चने की फसल में आग लगी है। इस पर मैं और मेरे मोहल्ले के संतोष सूर्यवंशी व दिलीप सूर्यवंशी सभी लोग खेत पर पहुंचे।



    आग से हुआ 3 लाख रु. का नुकसान
    वहां देखा तो मेरे खेत में रखी करीब 10 एकड़ की गेहूं की फसल एवं तीन एकड़ की चने की फसल जल चुकी थी। जिससे मुझे लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी मुझे मालूम नहीं है? किसान ने उचित कार्यवाही का अनुरोध किया है। खेत मालिक ने बताया कि उसकी मेहनत की कमाई पर पूरी तरह से पानी फिर गया है। इससे उसे बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई होना मुश्किल है।

    Share:

    रीवा में दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म

    Fri Apr 15 , 2022
    रीवा । जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र (Chorhata police station area of ​​the district) में दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved