बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के गजाढाना (barangwadi) निवासी एक किसान के खेत में बीती रात आग लग गई। किसान ने दिन में ही फसल कटवाकर खराई लगवाई थी। रात को उसमें आग लग गई। इससे 10 एकड़ की गेहूं और 3 एकड़ की चने की फसल खाक (gram crop) हो गई। इससे किसान को 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। किसान ने बोरदेही थाने में घटना की सूचना दी है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
कटी फसल में लगी आग
फरियादी दिनेश पिता गुलाबचंद सूर्यवंशी (50) निवासी गजाढाना (बारंगवाडी) थाना बोरदेही ने रिपोर्ट की है कि कल 13 अप्रैल 2022 को मैं अपने खेत गजाढाना की फसल कटवाकर एक जगह इकट्टी करके रखकर शाम को घर आ गया था। रात्रि करीब 12.30 बजे मुझे मनक उइके जो मेरे खेत के पास में रहते हैं, ने फोन लगाकर बताया कि आपके खेत में रखी गेहूं एवं चने की फसल में आग लगी है। इस पर मैं और मेरे मोहल्ले के संतोष सूर्यवंशी व दिलीप सूर्यवंशी सभी लोग खेत पर पहुंचे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved