• img-fluid

    इंदौर में 5 स्थानों पर लगी आग लाखों का नुकसान

  • November 26, 2020


    इंदौर। शहर के अलग-अलग 5 स्थानों पर कल रात लगी आग में लाखों का नुकसान हुआ है। देवास नाके के एक गोडाउन में भीषण आग लगी वहीं एक शो रूम तथा मकान में भी आग लगने की घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार देवास नाका स्थित एसडीए कम्पाउंड में रात को एक गोडाउन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह रखा बारदान, बैग आदि जल गए करीब 35 हजार लीटर पानी की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि उक्त गोडाउन दीपक राय का है। आग लगने का कराण ज्ञात नहीं हो पाया है। उधर सी-21 माल में भी रात को शोरूम के पास बने एक स्टोर रूम में आग लग गई। जिसके कारण कार्टून, फर्निचर आदि जल गया। आग लगने की घटना तम्बोलीबाखल के एक मकान में भी हुई। रात को आम्बिका पुरी में भी आग लगने की घटना हुई। जिसके परिणाम स्वरूप गृहस्थी का सामान आग की भेंट चढ़ गया। परदेशीपुरी में भी एक चाय की गुमटी जलने की घटना हुई।

    Share:

    जेल रोड पर हादसा, सवारी का था इंतजार, कार वाला मौत ले आया

    Thu Nov 26 , 2020
    कार वाले ने रिक्शा चालक को सुलाया मौत की नींद टक्कर मारने वाला भाई के आयोजन से लौट रहा था, रिक्शा वाले के घर मातम फैला गया इंदौर। कहते हैं मौत बहाना ढूंढती है, भले ही आप सही दिशा और सुरक्षित जगह खड़े हों। सुबह-सुबह जेल रोड चौराहे पर एक रिक्शा वाला रिक्शा की साफ-सफाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved