• img-fluid

    कुल्लू के मलाणा गांव में आग ने मचाया तांडव, 25 से 30 मकान जलकर राख

  • October 27, 2021

    कुल्लू। विश्व का सबसे प्राचीन लोकतंत्र मलाणा गांव बुधवार तड़के आग की चपेट में आ गया। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बसे गांव में 12 से 15 मकानों के जल जाने और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। आग पर काबू पा लिया गया है।

    मलाणा पंचायत के प्रधान राजू राम ने दावा किया है कि भीषण अग्निकांड में मलाणा में 25 से 30 घर जलकर राख हुए हैं। बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे गांव में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने भयानक रूप धारण करते ही कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।


    रात भर मकानों को आग से बचाने का प्रयास चलता रहा। आग की इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश स्टेट एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि 12 से 15 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई है।

    इसे पहले भी मलाणा में करीब 100 घर जलकर राख हुए हैं। आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन की एक टीम मौके के लिए भेजी गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

    Share:

    PM मोदी आज पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

    Wed Oct 27 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 16वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन (East Asian Summit) में भाग लेने जा रहे हैं। बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम में आतंकवाद (terrorism) के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय हितों (international interests) के मुद्दों पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली (PM Modi Virtually) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved