गैस रिसने से हुआ हादसा, वेल्डिंग की दुकान भी जली
इंदौर। तेज बारिश के चलते आज सुबह दो जगह आग लगने की घटना हुई। देवास नाका में एक वेल्डिंग की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, वहीं मूसाखेड़ी में गैस रिसने से मकान में आग लग गई। इसमें गृहस्थी का सामान जल गया।
मिली जानकारी के अनुसार देवास नाका स्थित मास्टर इंजीनियरिंग वक्र्स नामक दुकान में सुबह आठ बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते दुकान में फैल गई। हालांकि बारिश के पानी ने आग को बुझा दिया। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसी तरह सुबह मूसाखेड़ी में दयाराम पिता जयराम भूरिया के मकान में गैस रिसने के कारण आग लग गई। हालांकि दमकलकर्मियों ने तत्काल आग बुझा दी। आग के कारण गृहस्थी का सामान जल गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved