खेड़ाखजूरिया। समीपस्थ गांव कामलियाखेड़ी व हजरतपुर में शुक्रवार दोपहर 3 बजे के लगभग गेहूं के खेत में आग लगने से 7 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए। संभवत: लाइट फाल्ट होने से आग लगी है। ग्राम पंचायत कामलियाखेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि अखम मालवीय, सचिव गिरिराजसिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि कामलियाखेड़ी के किसान जसवंतसिंह पिता करणसिंह आंजना के खेत में लगभग 4 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए हैं, वहीं हजरतपुर के किसान उमरावसिंह पिता गिरवरसिंह आंजना के लगभग 2 बीघा के गेहूं आगजनी से जल गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved