इंदौर। यशवंत प्लाजा (Yashwant plaza) स्थित पार्किंग (Parking) में कल देर रात एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वह पुरी तरह जल गई। बेस्ट मैन के पार्किंग में चारों तरफ धुआ फै।ल गया था ।जिसके कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने मै काफी परेशानियां उठानी पड़ी। आग लगने के बाद विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी उसे कारण मोबाइल की टॉर्च जलाकर फायर कर्मी अंदर तक पहुंचे चुकी धुआ नकालने के लिए कोई रास्ता नहीं था इसलिए जाली तोड धुआ निकाला गया।
बतायाजारहाहैकी यशवत पत्नाजा के पाकिग मैकार कई दिनों से खड़ी थी पुरीतरहाजल गई। ऐसा लग रहा था कि आग बड़ी होगी वहां मौजूद लोग भी काफी हल्ला कर रहे थे ।आग लगने की सूचना के बाद कई दुकानदार भी आ गए थे । फायर विकेट की तीन चार गाडिय़ां मौके पर बुला ली गई थी । जिसजगहा आग लगने की घटना हुई वहां दिन भर नशेडिय़ों का जमघट लगा रहता है। मौके से ढेरसारी शराब की बोतले भी मिलीहै। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। दमकल सूत्रों ने बताया कि दमकल सूत्रों ने बताया कि आग लगने के दौरान कुछ धमाके जरूर सुने दिए थे जरूर सुने दिए थे अभी तक यह भी नहीं पता चला है कि जिस कर में आग लगी वह किसकी है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved