• img-fluid

    यशवंत प्लाजा की पार्किंग में ब्लास्ट के बाद लगी आग, कई दिनों से खड़ी कार पूरी जली

  • September 07, 2023

    इंदौर। यशवंत प्लाजा (Yashwant plaza) स्थित पार्किंग (Parking) में कल देर रात एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वह पुरी तरह जल गई। बेस्ट मैन के पार्किंग में चारों तरफ धुआ फै।ल गया था ।जिसके कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने मै काफी परेशानियां उठानी पड़ी। आग लगने के बाद विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी उसे कारण मोबाइल की टॉर्च जलाकर फायर कर्मी अंदर तक पहुंचे चुकी धुआ नकालने के लिए कोई रास्ता नहीं था इसलिए जाली तोड धुआ निकाला गया।

    बतायाजारहाहैकी यशवत पत्नाजा के पाकिग मैकार कई दिनों से खड़ी थी पुरीतरहाजल गई। ऐसा लग रहा था कि आग बड़ी होगी वहां मौजूद लोग भी काफी हल्ला कर रहे थे ।आग लगने की सूचना के बाद कई दुकानदार भी आ गए थे । फायर विकेट की तीन चार गाडिय़ां मौके पर बुला ली गई थी । जिसजगहा आग लगने की घटना हुई वहां दिन भर नशेडिय़ों का जमघट लगा रहता है। मौके से ढेरसारी शराब की बोतले भी मिलीहै। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। दमकल सूत्रों ने बताया कि दमकल सूत्रों ने बताया कि आग लगने के दौरान कुछ धमाके जरूर सुने दिए थे जरूर सुने दिए थे अभी तक यह भी नहीं पता चला है कि जिस कर में आग लगी वह किसकी है

    Share:

    आप’ ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस से मांगा सीटों में हिस्सा केजरीवाल की पार्टी ने कहा- गठबंधन धर्म निभाए कांग्रेस, नहीं तो पूरे प्रदेश में 230 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

    Thu Sep 7 , 2023
    इंदौर, विकाससिंह राठौर। केंद्र में विपक्षी दलों का गणबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस ‘इंडिया’ बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रदेश की 230 सीटों में अपना हिस्सा मांगा है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी का कहना है कि गठबंधन बन गया है तो केंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved