img-fluid

दवा बाजार की पार्किंग में सुबह लगी आग

April 01, 2023

  • फायर सेफ्टी की लाइन भी टूटी हुई और बिल्डरों ने ऐसा बनाया मार्केट कि फायर फाइटर पलट भी नहीं सकती-तीन मंजिला दवा बाजार में 300 दुकानें-एक अरब रुपए से ज्यादा का स्टाक रहता है दुकानों में

उज्जैन। फ्रीगंज के दवा बाजार में आज सुबह-सुबह आग शॉर्ट सर्किट से लगी। इस आग में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। भूतल और प्रथम मंजिल पर तक ही आग पहुँच पाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के तीन फायर फाइटर पहुँचे और आग बुझाई। माधव क्लब रोड पर उज्जैन का दवा बाजार है। इस दवा बाजार में तीन मंजिल में 300 दुकानें बनी हुई है। इन दुकानों में हर समय एक अरब से ज्यादा का दवाइयों का स्टाक रहता है। ऐसे में यदि आग तेज लगती तो व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो सकता था। आज सुबह आग लगी और उसके बाद 3 फायर फाइटर से आग बुझाई गई। जब यहाँ आग से सेफ्टी के साधन देखे गए तो आग बुझाने के लिए कोई बड़े संसाधन नहीं थे।


आग बुझाने के लिए जो पाइप लाइन बनाई गई वह भी टूटी हुई थी और इतना बड़ा दवा बाजार बनाया लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से बिल्डरों ने यहाँ इतनी जगह भी नहीं दी कि फायर फाइटर आराम से पलट सके। इसके चलते फायर ब्रिगेड के कर्मियों को आज आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शासन के स्पष्ट आदेश है कि बहुमंजिला इमारतों को फायर एनओसी लेना चाहिए लेकिन दवा बाजार में कोई फायर एनओसी नहीं ली है। ऐसे में 300 दुकानदारों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। नगर निगम, फायर ब्रिगेड को चाहिए कि ऐसी बहुमंजिला इमारतों की जाँच करें और फायर एनओसी लेने के लिए निर्देश दें नहीं तो किसी दिन भी कोई बड़ा हादसा बहुमंजिला इमारतों में हो सकता है। इसके साथ ही वहाँ रखी एक कार भी आग से क्षतिग्रस्त हो गई।

लड़की छेडऩे के विवाद में इंगोरिया के समीप मारपीट
इंगोरिया के समीप ग्राम बलेड़ी में लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक को उसके पिता ने पीट दिया तथा धमकी दी। पिटाए युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि समीप के ग्राम बलेड़ी में राजा की दुकान के पास कल रात वहीं रहने वाला जयकिशन पिता विष्णु गेहलोत खड़ा था। इस दौरान वहीं रहने वाला एक व्यक्ति आया और उसने आकर जयकिशन को पीट दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। मारपीट करने वाले व्यक्ति का आरोप है कि जयकिशन उसकी बेटी को छेड़ रहा था। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है।

Share:

उज्जैन में घूम रहे हैं 5 हजार से अधिक आवारा श्वान..प्रतिदिन लोगों को काट रहे हैं

Sat Apr 1 , 2023
उज्जैन। नानाखेड़ा बायपास रोड पर स्थित कॉलोनियों के लोग आवारा श्वान और मवेशियों से परेशान है। स्थिति यह है कि यह आते-जाते लोगों के पीछे पड़ते हैं और कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। यही स्थिति देवास रोड पर बनी कॉलोनियों की भी है। तिरुपति प्लेटिनियम कॉलोनी, डायमंड, ड्रीम्स, हाटकेश्वर और अन्य कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved