जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत शहर की प्रसिद्ध होटल शॉन एलिजा में एक शादी समारोह में देर रात आग लग गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि स्टेज पर आतिशबाजी के दौरान आग भड़की और देखते ही देखते ही पूरा स्टेज जल गया। शादी में आये लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को तुरंत वहां से बाहर निकाला। ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। इस संबंध में तिलवारा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्हें भी व्हॉट्सएप में वीडियो भेजा गया है। लेकिन आग लगने की जानकारी न तो होटल शॉन एलिजा के प्रबंधन से आई है न ही किसी ने कोई सूचना दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved