मुम्बई। सिंगर शान (Singer Shaan) जिस बिल्डिंग (Building) में रहते हैं उसमें आग (Fire broke out) लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात यह हादसा हुआ और आग पूरे घर में फैल गई, जिससे बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा। शान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह बिल्डिंग के बाहर खड़े हैं परिवार और कई लोगों के साथ।
क्या है मामला
एक रिपोर्ट के मुताबित घटना के दौरान शान और उनका परिवार घर में मौजूद था, लेकिन अच्छी बात यह है कि सब सेफ हैं। सूचना पर स्थानीय मुंबई पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
सिंगर और परिवार सब सुरक्षित
मुंबई पुलिस के मुताबिक अभी आग लगने की असल वजह पता नहीं चल पाई है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि हो सकता है आग किसी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से लगी हो। खैर फैंस सभी खुश हैं कि सिंगर और उनका परिवार सेफ है। उनके फैंस उनके लिए काफी परेशान हो गए थे।
शान के बारे में बता दें कि उन्हें गोल्डन वॉइस ऑफ इंडिया (Golden Voice of India) कहा जाता है। वह भारत के बेस्ट प्लेबैक सिंगर में से एक हैं। शान ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों में जिंगल्स गाते हुए शुरू किया। इसके बाद उनके एल्बम रिलीज हुए और फिर बॉलीवुड में शान ने अपना शानदार करियर बनाया। शान के ऐसे कई गाने हैं जो आज भी लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved