img-fluid

छावनी स्थित रुई गोडाउन में लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू, कोई जनहानि नहीं

May 10, 2023

विजय मोदी, इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र के छावनी (Chhawni) स्थित गली नंबर 2 में बने रुई गोडाउन में आग लग गई। अचानक से लगी आग में फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। जिसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते दमकल (Fire Briged) की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।


मामला इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के छावनी इलाके का है। जहां गली नंबर 2 में रुई के गोडाउन में आग लग गई सूचना के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया समय रहते दमकल टीम के पहुंचने से आग ज्यादा विकराल रूप नहीं ले सकी जिसे समय रहते बुझा दिया गया। वहीं अंदर गोडाउन में काफी धुआं हो गया था, जिसमें कुछ कर्मचारी फंस गए थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और इसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

Share:

नशे में धुत महिला ने जमकर मचाया हंगामा; पुलिस ने उठाकर पहुंचाया जेल

Wed May 10 , 2023
उज्जैन (Ujjain)। महिलाओं को नशे की लत इस कदर लगती जा रही है कि कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही नजारा उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके (Nanakheda area of ​​Ujjain) में देखने को मिला जहां पर एक महिला नशे की हालत (female intoxication) में मेडिकल पर तोड़फोड़ (vandalism on medical)  करते नजर आई। बताया जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved