इंदौर। मांगलिया (Manglia) में सेंटर पाइंट (Center Point) के पास कल देर रात एक कबाड़े (Junk) के गोडाउन (Godown) में आग (Fire) लग गई, जिसने पास के दो गोडाउनों को भी चपेट में ले लिया। दूधिया में एक खेत में खड़ी कार जल गई, वहीं एक ट्रांसफार्मर (Transformer) में भी आग लगी।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात 12 बजे सेंटर पाइंट एबी रोड (AB Road) पर उस्मान पिता पीर मोहम्मद महजी के कबाड़े के गोडाउन में आग लग गई और पूरे गोडाउन (Godown) को चपेट में ले लिया। आग से लाखों का नुकसान हुआ। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसी प्रकार ग्राम दूधिया स्थित नया मोहल्ला में खेत में खड़ी इंडिका कार (Indica Car) में कल रात आग (Fire) लग गई, जिससे कार पूरी तरह जल गई। हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया कि कार कैसे जली और किसकी थी। यहीं पर एक ट्रांसफार्मर (Transformer) में भी आग लगने की घटना हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved