img-fluid

World Cup से पहले ईडन गार्डंस में लगी आग, फायर ब्रिगेड को करनी पड़ी मशक्कत, भारी नुकसान

August 10, 2023

नई दिल्ली: बीसीसीआई की ओर से वनडे वर्ल्ड का आयोजन 5 अक्टूबर से 10 वेन्यू पर किया जाना है. इसमें कोलकाता का ईडन गार्डंस भी शामिल है. अभी वहां आईसीसी टूर्नामेंट के कारण रेनोवेशन का काम चल रहा है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है. बुधवार रात आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया. आग लगने के कारण को लेकर जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन शाॅट सर्किट के कारण ऐसा होने की बात कही जा रही है. कोलकाता में वर्ल्ड कप के कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इसमें एक सेमीफाइनल भी शामिल है.

बीसीसीआई ने पिछले दिनों सभी 10 वेन्यू को अपग्रेड करने के लिए करोड़ों की राशि भी दी है. जानकारी के अनुसार, पहली मंजिल पर स्थित ड्रेसिंग रूम में देर रात आग लगी. रिनोवेशन का काम कर रहे कर्मचारियों ने धुआं निकलता देखा, तो उन्होंने सुरक्षा गार्डों को इस बारे में जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पााया, लेकिन तब स्टीम रूम में बड़ा नुकसान हो चुका था. यहां रखे सामान जल गए. खिलाड़ियों के सामान भी यहां रखे थे, जो जल गए.


सभी वेन्यू को मिले हैं 50 करोड़
वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए बीसीसीआई ने सभी वेन्यू को 50-50 करोड़ रुपये दिए हैं. यानी इनके इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए कुल 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. कोलकाता के ईडन गार्डंस में सेमीफाइनल सहित 5 मुकाबले होने हैं. पहला मैच 28 अक्टूबर को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाना है.

भारतीय टीम मैदान पर 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. यहां दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को यहीं हाेना है. मालूम हो कि पहली बार वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत में खेले जा रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई आयोजन में कोई कमी नहीं रखना चाहता. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. लीग राउंड में सभी को 9-9 मैच खेलने हैं. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होना है.

Share:

मद्दे की विवादित हिना पैलेस को अब अशरफ नगर में जोड़ वैध करवाने की जुगाड़

Thu Aug 10 , 2023
एसडीएम द्वारा आमंत्रित चार कालोनियों पर बुलवाई आपत्तियों से खुली पोल, सर्वानंद गृह निर्माण सहित मां सरस्वती की तुलसी नगर भी शामिल इंदौर। अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) को वैध करने की चल रही कवायद में सीलिंग के साथ-साथ गृह निर्माण संस्थाओं की विवादित कॉलोनियों को भी वैध कराने के प्रयास चल रहे हैं। इसमें जेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved