हैदराबाद . हैदराबाद (Hyderabad) के माधापुर में इनऑर्बिट मॉल (Inorbit Mall) के सामने सत्य भवन में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी (software company) में शनिवार सुबह भीषण आग (Big fire) लग गई. घटना पांच मंजिला इमारत में हुई, जहां अचानक आग की लपटों ने परिसर को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकारियों ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बिल्डिंग को तुरंत खाली करा लिया.
फायर ब्रिगेड ने इमरजेंसी कॉल का तुरंत संज्ञान लिया और आग बुझाने के लिए मौके पर दो दमकल गाड़ियों को तैनात किया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. माधापुर पुलिस ने कहा कि जांच जारी है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
रायदुर्ग पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर वेंकन्ना ने कहा, ‘हमें सुबह करीब 6.15 बजे अलर्ट मिला और हम सिलेंडर विस्फोट की आशंका पर वहां पहुंचे. लेकिन आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हमें तथ्यों की जांच करने की जरूरत है.’ रंगारेड्डी के डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर शेख खाजा करीमुल्ला ने भी कहा कि आग लगने के पीछे का कारण जांच के बाद पता चल पाएगा. जिस बिल्डिंग में आग लगी वह हैदराबाद के आईटी जोन में स्थित है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved